जबलपुरमध्य प्रदेश

समाज के कमजोर वर्गों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करें: पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा

रांझी एवं माढ़ोताल थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश

WhatsApp Image 2021 11 26 at 10.23.20 AM

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल और थाना रांझी औचक निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाने के हवालात का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, समाज के कमजोर वर्गोंे के द्वारा की गई शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये।

जानकारी अनुसार पुलिस कप्तान ने नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एम.पी. प्रजापति की उपस्थिति में रात्रि में, थाना रांझी में एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा तुषार सिंह एवं थाना प्रभारी मढ़ोताल श्रीमती रीना पांडे की उपस्थिति में थाना माढेाताल में पदस्थ अधिकारी, कर्मियों को निर्देशित किया। महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहते हुए इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुए राहत पहुंचाएं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीडि़त को तत्काल राहत राशि दिलाए जाने निर्देशित किया।

मामले अकारण लंबित ना हों
इस दौरान पुलिस कप्तान ने 2021 में की गई प्रतिबंधात्मक एवं माइनर एक्ट कार्यवाही की समीक्षा की तथा विवेचना अधिकारियों को निर्देशित किया कि साल का आखिरी शेष है, लंबित अपराध, मर्ग , शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर निकाल करें, अकारण लंबित नहीं होना चाहिए।

आई रेड एप
इस दौरान पुलिस कप्तान ने सी.एम. हैल्प लाईन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीकारक समाधान किए जाने निर्देशित किया साथ ही सीसीटीएनएस में सभी प्रकार की प्रविष्टियों को एवं रोड एक्सिडेंट के प्रकरणों का डाटा ”आई रेड एप (इंटीग्रेटिड रोड एक्सिडेंट डाटबेस) में समय का विशेष ध्यान रखते हुये अपलोड करें। साथ ही मिलावटखोरी, कालाबाजारी में लिप्त आसामाजिक तत्वों तथा संगठित जुआ- सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध एवं गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकॉर्ड को दृष्टिगत रखते हुये कार्रवाई के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button