
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को निधन हो गया. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान साधना गुप्ता के निधन हुआ है. उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था.
अखिलेश पार्टी कार्यालय पहुंचे
साधना गुप्ता का शव चार्टर प्लेन से लखनऊ लाया जा रहा है। सपा के पार्टी कार्यालय पर अखिलेश यादव मौजूद हैं। सपा नेता पार्टी कार्यालय पर पहुंचने लगे हैं। जहां साधना के शव का इंतजार किया जा रहा है।
मुलायम से 20 साल छोटी थीं
साधना गुप्ता औरैया के विधूना की रहने वाली थीं। वह मुलायम से 20 साल छोटी थीं और उनकी दूसरी पत्नी थीं। साधना गुप्ता भाजपा नेत्री अपर्णा यादव की सास और प्रतीक यादव की मां थीं।