जबलपुरमध्य प्रदेश
सब इंपेक्टर की मौत पर मदद के हाथ आगे आए : 88 बैच के अधिकारी सहायता राशि कर रहे एकत्रित, परिजनों को सौपेेंगे

जबलपुर, यशभारत। बैतूल-नागपुर फ ोरलेन पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया था। जिसमें सवार बैतूल जिले के पाढऱ्र पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस महकमें में शोक की लहर है। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए 88 बैच के अधिकारियों ने एकत्रित होकर प्रति सदस्य 5-5 हजार की आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई है। ओमती एसआई झारिया ने बताया कि अभी करीब 6 लाख रुपए एकत्रित कर लिए गए है। श्री यादव की तेरहवीं तक करीब 10 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि परिजनों को किसी प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े।