सड़क दुर्घटना में हुई थी बाइक सवार युवक की मौत :दोस्तों ने घर पहुंचा कर कहा शराब पीकर हुआ है बेहोश
जबलपुर यश भारत| बरेला अंतर्गत महगवां के एक बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई |युवक अपने एक साथी के साथ शराब पीकर बाइक चला रहा था लेकिन उखरी तिराहे पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई |घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट आई ;लेकिन दोस्तों ने युवक को घर भेज कर सुला दिया जब युवक के पिता ने घर पहुंच कर युवक की हालत देखी तो तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है |
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव ने बताया कि सुवह लगभग 8-30 बजे नरेन्द्र लोधी उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम भूरे महगवां ने सूचना दी कि गांव के स्कूल में श्रमिक कार्ड बन रहा था, बेटा राहुल उर्फ गजेन्द्र स्कूल से श्रमिक कार्ड बनवाकर आया था जिसने दोपहर लगभग 2 बजे अपनी मां रूकमणी को बताया कि मैं छोटी बहन रानी लोधी को लेने ग्राम मलारा जा रहा हूॅ, एैसा कहकर घर से निकला था जो शाम तक घर वापस नहीं आया, गजेन्द्र के मोबाइल नम्बर पर फोन लगाया तो फोन नहीं उठा रात लगभग 8-30 बजे गांव के रोहित, अंशुल, सतीश, प्रीतम ,उसके बेटे गजेन्द्र को मोटर सायकल मे बैठाकर घर लेकर आये और पलंग पर सुला दिये तथा पत्नी रूकमणी को बताया कि गजेन्द्र बहुत ज्यादा शराब पिया है इसे सुला दो कहते हुये चारों लोग चले गये फिर 9 बजे घर आया तो पत्नी रूकमणी ने बताया कि राहुल घर आ गया है पलंग मे सो रहा है तब उसने देखा कि राहुल बेहोश था, गॉव के लोगों की मदद से उपचार हेतु राहुल को भण्डारी अस्पताल लेकर पहुचंा जहॉ डाक्टर ने चैक कर बेटे राहुल उर्फ गजेन्द्र लोधी उम्र 21 वर्ष को मृत घोषित कर दिया है। शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
दोस्तों से की पूछताछ
पुलिस ने बताया कि गॉव के रोहित, सतीष, प्रीतम तथा अंशुल लोधी से पूछताछ की गयी, अंशुल लोधी ने बताया कि दोपहर मे वह गॉव की पुलिया के पास गॉव के लडकों के साथ था तभी गजेन्द्र लोधी जो शराब पीये था, अपनी मोटर सायकिल से आया और कहा कि चलो घूमकर आते है , जिसके बाद जबलपुर जाते समय गोराबाजार में रूककर शराब का पाव लेकर दोनों ने शराब पी , फिर उखरी तिराहे पहुंचे जहॉ पर मोटर सायकिल सहित दोनो गिर पडे, गिरने से गजेन्द्र के बाये तरफ माथे, कंधे, घुटने, में छिल गया था, उसके भी हाथों में चोटें आ गयी थी, गजेन्द्र उठ नहीं पा रहा था, आसपास के लोगों ने मदद करते हुये गजेन्द्र को मोटर सायकिल बैठाकर गजेन्द्र की शर्ट एवं पास ही पडे ट्यूब से उससे बांध दिया था, वह धीेरे धीरे मोटर सायकिल चलाकर गजेन्द्र को लेकर थाने पहुंचा, गॉव में रोहित, सतीष एवं प्रीतम की मदद से घर पर छोड दिया था। अंशुल लोधी की बतायी हुई बातों की तस्दीक करने पर मोटर सायकिल का बायी ओर का फुटरेस्ट, मटगार्ड, हैडलाईट की बायीं ओर का हिस्सा छतिग्रस्त मिला, उखरी तिराहे के चायपान के ठेले वालों ने भी पूछताछ पर मोटर सायकिल से 2 लडको का गिरना एवं मदद कर मोटर सायकिल में साथी लडके साथ बांध कर भिजवाना बताया। सी.सी. टीव्ही फुटेज चैक करने पर भी उपरोक्त घटना की पुष्टि हुई है साथ ही पीएमकर्ता डाक्टर ने चर्चा में मृतक की मृत्यु गिरने से सिर में आयी अंदरूनी चोट के कारण होना बताया है।