सट्टा किंग सतीस सनपाल के लॉकरों ने उगले 21 लाख 55 हजार : ओपन बेब दुबई से एक्सचेंज से घर बैठे खिला रहा ऑन लाइन सट्टा
जबलपुर, यशभारत। लंदन और दुबई में बैठकर भारत में क्रिकेट सहित ऐप आधारित सट्टा का संचालन करने वाले सटोरिया सतीश सनपाल पर जबलपुर में बड़ी कार्रवाई हुई। क्राइम ब्रांच,पुलिस ,आयकर टीम के साथ उसके ऑफिस पर गुरुवार देर रात रेड डाली। उसके आफिस में रखी अलमारी में दो लॉकर ने लाखों की रकम, चेक, फर्जी फ़ र्मो और प्रॉपर्टी के दस्तावेज उगले। 21 लाख 55 हजार और 600 रुपए जब्त किए गए है। आरोपी की लोकेशन दुबई में ट्रेस हुई है। मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार मदनमहल थाने में दर्ज आईपीएल सट्टे के प्रकरण में आजम खान और विक्की जैन की तलाश है। दोनों क्रिकेट सटोरिया सतीश सनपाल के लिए काम करते हैं। उसी के पैसे का कलेक्शन विभिन्न फर्जी फ़ र्मो के माध्यम से उनसे लिंक बैंक खातों में जमा करने की पूर्व में सूचना मिली थी। इस सूचना पर डीएसपी क्राइम प्रभात शुक्ला की अगुवाई में अन्य लोगों की टीम ने दबिश दी।टीम ने रेड डाली तो मौके पर क्रिकट सटोरिया सतीश सनपाल का भाई अधिवक्ता मनोज सनपाल व दीपक रजक मिले। अमित शर्मा व विवेक पांडे फरार हो चुके थे। दीपक रजक ने पूछताछ में बताया कि ये आफिस सतीश सनपाल का है। यहां आजम खान व अमित शर्मा उसके लिए क्रिकेट सट्टे की रकम का लेन-देन करते हैं। विवेक पांडे कैशियर है, जो इस रकम को विभिन्न फर्जी फर्मो के माध्यम से अगले दिन आदर्श नगर स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कर देता है।
लॉकरों ने उगली रकम
कार्रवाई में 27 विभिन्न कंपनियों के सील, तीन ऋण पुस्तिका, सात नोटपैड, 34 चेकबुक, प्रॉपर्टी संबंधी कागजात मिले। वहीं अलमारी में दो लॉकर मिले। एक डिजिटल लॉकर था, तो एक साधारण लॉकर। दोनों को खोला गया तो उसमें 21 लाख 55 हजार 600 रुपए मिले। ये एक दिन का कलेक्शन बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।