श्रीगणेश पूजन के साथ यशभारत के नए कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ, संचालक आशीष शुक्ला ने कहा- प्रतिबद्ध पत्रकारिता के मानदंडों को रखेंगे कायम
द्वारका सिटी रोड पर बीएसएनएल ऑफिस के पास शुरू हुआ नया कार्यालय, समाचार, विज्ञापन और अन्य कार्यों के लिए अब यहीं करें संपर्क
कटनी। महाकौशल के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले सांध्य दैनिक यशभारत के नए कार्यालय का शुभारंभ आज विधिवत गणेश पूजन के साथ हुआ। नया कार्यालय द्वारका सिटी रोड पर बीएसएनएल के पास बरगवां स्थित भवन में प्रारम्भ किया गया है जो सभी सुविधाओं से सुसज्जित है।
कार्यालय का शुभारंभ आज दोपहर यशभारत के संचालक और संस्थापक आशीष शुक्ला और वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सोनी ने विधिवत मंत्रोच्चार के बीच हुए श्री गणेश जी के पूजन से किया। इस मौके पर यशभारत के ग्रुप एडिटर आशीष सोनी, ग्रुप जीएम रवि चौबे, ग्रुप एकाउंटिंग ऑफिसर आशीष तिवारी, पत्रकार आशीष रैकवार, विज्ञापन प्रभारी कृष्णकुमार ठाकुर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव आलोक त्रिपाठी, सम्पादकीय सहयोगी संजय खरे एवं मनीष गुप्ता, बिलहरी के संवाददाता मनोज नायक, सतीश सौंधिया, पवन मोंगरे, अजय महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे। शुभारम्भ के बाद यशभारत के संचालक आशीष शुक्ला ने कहा कि कटनी के लोगों ने यशभारत को भरपूर प्यार देते हुए अखबार की खबरों पर भरोसा किया है। 17 साल में हम जागरूक पाठकों की कसौटी पर खरे उतरे हैं। आगे भी यशभारत प्रतिबद्ध पत्रकारिता के अपने संकल्प को दोहराता है। कटनी के लोगों की अपेक्षा के अनुरूप यशभारत सदैव अपनी सम्पादकीय नीति में बदलाव करते हुए खबरों को और भी अधिक प्रभावी और असरदार बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है। सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखकर हर वर्ग की रुचि के मुताबिक पठनीय सामग्री का समावेश किया जा रहा हैम कटनी के जागरूक नागरिकों की आवाज को यशभारत में स्थान मिले, हमारी टीम ने इसी भावना के साथ पिछले दिनों विजन कटनी कार्यक्रम का आयोजन कर सभी जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर साथ लाने की कोशिश की थी, जिसके बेहतर नतीजे सामने आए भी। आगे भी यशभारत के ये प्रयास जारी रहेंगे।
नए कार्यालय से अखबार के साथ यशभारत के सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी संचालन होगा। यशभारत की अधिकृत वेबसाइट ( पोर्टल ) yashbharat.co.in पर भी दिनभर की अपडेट लोगों को मिलती रहेगी। यशभारत के अधिकृत वाट्सएप ग्रुपों के जरिये लोग अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रादेशिक और अपने शहर की खबरों से वाकिफ होते रहेंगे। यशभारत में विज्ञापन और अखबार की प्रति के लिए भी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यालय का फोन नम्बर 07622- 230033 है। मोबाइल नम्बर 9425362893 ( आशीष सोनी ), 9425160957 ( आशीष रैकवार ), 8839684296 ( कृष्णकुमार ठाकुर ), 9340976204 ( आलोक त्रिपाठी ), 9300590610 ( मनीष गुप्ता ) एवं 9826248140 ( संजय खरे ) पर सम्पर्क किया जा सकता है।