जबलपुरमध्य प्रदेश

शेल्बी अस्पताल की नवीन पहल : वरिष्ठ नागरिकों को हफ्ते में चार घंटे देंगे नि:शुल्क परामर्श

जबलपुर, यशभारत। शेल्बी अस्पताल ने शहर में एक नई पहल करते हुए अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क परामर्श की व्यवस्था की है। साथ ही अनेक बीमारियों और उनके उपचार के व्यापक प्रचार के लिए अभियान का भी शुभारंभ कर दिया है। जिसके चलते हफ्त में गुरुवार के दिन वरिष्ठों को एंव उनके परिजनों को चार घंटे नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा।

प्रेसवार्ता में डॉक्टर नितिन शर्मा अपने इस अमियान की जानकारी देते हुए बताया कि वह इसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की न्यूरोलॉजी-स्वास्थय सबन्धी समस्याओं के निदान व उपचार हेतु जबलपुर समाज व पूरे महाकाौशल क्षेत्र में एक जन-चेतना जागृत करना चाहते हैं। इस अभियान के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों का पूर्ण आदर सहानभुति के साथ निष्ठामय सेवा करता और न्यूरोलॉजी स्वास्थ्य संबन्धी बीमारियां, पॉर्किनसन्स डिसिज, याददाश्त का रोग, अलजाइमर्स ड्रिमेन्शियां, लकवा-पक्षाधात-बे्रन अटेक-पेरालिसिस, ब्रैल डिमौरेज मस्तिष्क में रक्त स्त्राव, मिर्गी का रोग, सारवाइकल स्पाइन के रोग कमर दर्द, वर्टाइगो-चक्कर आना, मूर्छा आना, बार-बार गिरना, मूत्र-पेशाब पर नियंत्रण ना रह जाना, नसों में कमजोरी-सुन्नपन्न होना -झुनझुनी आना, न्यूरोपेथी, व्यवहार, निद्रा रोग, स्लीप एपनिय-खुर्राटे लेना, मॉँसपेशियां में दुर्बलता आदि अनेक बीमारियों के लक्षणों का तथा उनके निदान-उपचार की सम्पूर्ण जानकारी का प्रचार करना चाहते हैं । इस अभियान के अंतर्गत डॉ. नितिन शर्मा मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वरिष्ठ नागरिकों को तथा उनके परिजनों को शेल्बी अस्पतान मेंं निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App