मप्र में भारी बारिश के बाद लगातार राहत और बचाव अभियान चल रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर चर्चा कर मप्र की स्थिति के बारे में बताया। सीएम ने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि के कारण पैदा हुई बाढ़ और जल भराव की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बेतवा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुए विदिशा जिले के क्षेत्रों के बारे में बताया। सीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत कैंपों के बारे में पीएम को जानकारी दी । मुख्यमंत्री ने आर्मी, एनडीआरएफ की तुरंत मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया। सीएम ने अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों रायसेन, गुना, राजगढ़, सागर ,भोपाल सहित अन्य जगहों के हालातों के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया। इसके बाद सीएम ने मंत्री तुलसी सिलावट की मौजूदगी में कृषि, स्वास्थ्य, गृह, जल संसाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन विभाग के अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। इसके बाद सीएम विदिशा के कुरवाई शहर और भिंड, मुरैना चंबल इलाके का हवाई सर्वे करने निकल पडे़।
प्रभावितों को मिले मुआवजा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से बाढ़ पीड़ितों को जल्दी मुआवजा दिलाने की मांग की। पीसीसी चीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा- मध्यप्रदेश के कई ज़िलों में हुई अतिवृष्टि से लाखों लोग प्रभावित हुए है। किसानो की फ़सले बर्बाद हो गयी है , लोग बेघर होकर राहत शिविरों में रह रहे है , बड़ी संख्या में लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गये है व गृहस्थी एवं खाने-पीने का सामान बह गया है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि भीषण संकट व मुश्किल के इस समय में सरकार तत्काल राहत कार्य प्रारंभ करवाये, प्रभावितों की हर संभव मदद की जाये।