शिक्षा विभाग के जिला परियोजना समन्वयक को जब कलेक्टर ने भरी मीटिंग से बाहर का रास्ता दिखायाः सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग का एक दिन का वेतन काटने के आदेश
जबलपुर, यशभारत। सोमवार की समय सीमा की बैठक में शामिल हुए समस्त विभाग के अधिकारी उस वक्त सन्न हो गए जब कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी ने भरी बैठक में शिक्षा विभाग के जिला परियोजना समन्वयक को बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसल कलेक्टर स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति से नाराज थे। कलेक्टर ने स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश जिला परियोजना समन्वयक को दिए पंरतु डीपीसी ने कार्रवाई नहीं की। इसी तरह से सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर डाॅ इलैयाराजा टी. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, सुश्री विमलेश सिंह एवं सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन व लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा कर कहा कि एक-एक प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें। कोई भी प्रकरण बिना अटेंड किये व निराकरण निम्न गुणवत्ता का न हो। बिना अटेंड किये सीएम हेल्पलाइन व निराकरण में निम्न गुणवत्ता पर संबंधित अधिकारियों के एक दिन के वेतन काटने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रकरणों को गंभीरता से समझें और संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। किसी भी प्रकरण को तकनीकी कारण या अन्य कारण से फोर्स क्लोज न करें। कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि सीएम हेल्पलाइन में विभागीय रैकिंग सुधारें। इस सप्ताह सीएम हेल्प लाइन के निराकरण पर फोकस करें।
समाधान के विषय व सौ दिनों से अधिक के प्रकरणों पर भी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन, विद्युत, शिक्षा, खाद्य व खाद्य सुरक्षा, दिव्यांगों के लिए पार्क, अनुकंपा नियुक्ति, रोजगार मेला, स्वच्छता सर्वेक्षण, भूमि आवंटन, फसल बीमा व किसान कल्याण, ओबीसी छात्रवृत्ति आदि से संबंधित प्रकरणों पर गंभीरता से चर्चा किया।
वहीं अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह से कहा कि राजस्व के प्रकरणों के निराकरण जितना संभव हो आज ही करें और शाम तक प्रगति बतायें।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि डाॅक्टर व स्टाफ समय पर उपस्थित रहकर चिकित्सकीय कार्य करें। उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बाॅयोमेट्रिक या टेलीमेट्रिक सिस्टम अपनायें और उपस्थिति डाटा को व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करें। अगले टीएल में इस संबंध में विस्तृत समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग का बैकबोन है अतरू जहां आवश्यकता है वहां तत्काल भर्ती करें। आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा के साथ उनके समस्याओं का समाधान भी करें। शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा कि इस ओर विशेष ध्यान दें। विशेष रूप से शिक्षकों की उपस्थिति के साथ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर बल दिया।
विगत दिनों अचानक स्कूलों के निरीक्षण के दौरन अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों पर कार्यवाही नहीं करने पर डीपीसी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के साथ उन्हें बैठक से बाहर कर हटाने की कार्यवाही करने को कहा। आधारताल स्थित आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास मामले में उदासीनता के कारण सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को एक दिन वेतन राजसात करने को कहा। वहीं जल जीवन मिशन के कार्यों पर असंतुष्टि जाहिर कर तीन दिन में प्रगति लाने को कहा। विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए लाइन मेन को सक्रिय करने के निर्देश दिये तथा कृषि उपज मंडी को अपडेट करने पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि सीएम लंबित प्रकरण व हेल्पलाईन की शिकायतों का तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करें।