जबलपुर, यशभारत। शासकीय सेवकों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें जुलाई 2020 व जनवरी 2021 की स्थगित वार्षिक वेतन वृद्धि का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया गया है। जिस हेतु मप्र शासन के वित्त विभाग मंत्रालय केे जिला कोषालध अधिकारी ने आदेश जारी किया है।
जानकारी अनुसार जुलाई 2020 व जनवरी 2021 की स्थगित वार्षिक वेतन वृद्धि का होगा भुगातन एंव ऐरियर्स के भुगतान को लेकर लगातार कर्मचारी मांग करते चले आ रहे थे। जिसके पश्चात जिला कोषालय अधिकारी धार द्वारा राशन शासन से हरी झंडी मिलने के पश्चात आहरण एवं संवितिरण अधिकारियों को भुगतान हेतु आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही उक्त आदेश में कहा गया है कि अधिकारी वार्षिक वेतन वृद्धि, ऐरियर्श द्वितीय किस्त के देयक राशि का हिसाब तत्काल कोषालय में उपस्थित करें। ताकि समय सीमा में राशि का भुगतान किया जा सके।