
जबलपुर, यशभारत। रीतिनीति के साथ विवाह हुआ, लेकिन दो बेटियां हो गईं, जिसके बाद पति और पत्नी के संबंधों में तल्खी क्या आ गयी, पति ने पीडि़ता को छोड़, बिना तलाक दिए ही दूसरा ब्याह रचा लिया। इतना ही नहीं पति के छोडऩे के बाद ससुराल वालों ने भी धक्के मारकर घर से भगा दिया। पीडि़ता 15 साल से अपने मायके में माँ के साथ रह रही है। ससुराल पक्ष धनाड्य है, लेकिन पीडि़ता को बेटियों के परवरिश करने फूटी कोड़ी नहीं दे रहे है।
एसपी ऑफिस पहुंची पीडि़ता ने शिकायती आवेदन देेते हुए बताया कि भेड़ाघाट पडुआ निवासी मनोज पिता गुलाब लोधी के साथ उसका विवाह हुआ था। शादी के बाद दो बेटियां हुईं,लेकिन उनका किसी और से अफेयर हो गया और उन्होंने उसी के साथ सात फेरे ले लिए। दो बेटियों के भरणपोषण के लिए उसे दर-दर भटकना पड़ रहा है।
बिना तलाक किया ब्याह
पीडि़ता ने बताया कि मनोज लोधी ने बिना तलाक दिए ही उसे छोड़ दिया और जबलपुर में किसी और महिला के साथ शादी रचाकर रह रहा है। ससुराल पक्ष की पचास एकड़ जमीन है, तीन मकान है लेकिन उसे कुछ भी नहीं दिया गया। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।