जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज में दुराचार का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें पहले तो युवक और युवती ने एक शादी बेबसाइट्स में अपनी डिटेल्स डालीं और फिर उसी के माध्यम से दोनों का परिचय हुआ। जिसके बाद शातिर युवक ने युवती से मिलने का प्रस्ताव दिया। जिसके बाद दोनों ने एक होटल में मिलने का समझौता किया। लेकिन होटल में जाते ही युवक ने युवती से जबरदस्ती रेप किया और फरार हो गया। जब युवती ने शादी की डेट फिक्स करने की बात कही तो आरोपी साफ मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने दुराचार का मामला दर्ज कर, आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 30 वर्षीय युवती कटनी निवासी है। जिसने एक शादी बेबसाइट्स में अपने विवाह के लिए डिटेल्स डाली थी। कुछ दिनों बाद उसे गुना के एक युवक ने शादी का प्रस्ताव भेजा।
कुंडली मिलवाकर पक्का हुआ रिश्ता
जानकारी अनुसार युवती ने कुंडली मिलवाई और फिर दोनों का रिश्ता पक्का हो गया। इसी बीच आरोपी लगातार युवती से फोन पर बातें करता रहा। लंबी बातों के बीच युवक ने मिलने की इक्छा जाहिर की। लेकिन युवती ने ना-नुकुर के बाद युवक से मिलने के लिए शहर के बाहर के स्थान का सुझाव दिया।
करमचंद की होटल में मिले
युवक गुना से जबलपुर पहुंचा और करमचंद चौक में स्थित एक होटल में कमरा बुक कर दिया और युवती को फोन कर वहीं बुला लिया। दोनों ने वहां मुलाकात की। लेकिन इसी बीच युवक, युवती के करीब आ गया और रेप किया। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी का वायदा किया।
फोन किया स्विच ऑफ
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने शिकयत दी कि कुछ दिनों तक तब युवक का फोन नहीं आया तो युवती ने फोन लगाया, लेकिन फोन स्विच ऑफ आया। जिसके बाद परेशान युवती लगातार फोन लगाती रही और जब युवक से बातचीत हुई तो आरोपी ने पहचानने से भी इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने बताया कि मामले की बारीकी से पड़ताल जारी है। उक्त बेवसाइट्स से संपर्क कर, छानबीन की जा रही है। आरोपी को दबोचने पुलिस पार्टी रवाना हो रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।