मध्य प्रदेशराज्य
शातिर आरोपी गिरफ्तार : अवैध हथियार के साथ दबोचा, भेजा गया सलाखों के पीछे

सतना। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक शातिर आरोपी को वारदात से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विनोद उर्फ पम्पू पिता रामकुमार यादव (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम पथरा, थाना चित्रकूट, जिला सतना (म.प्र.) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में दर्जनों आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
घटना 7 अगस्त 2025 को बीट में भ्रमण के दौरान सउनि शारदा प्रसाद सोनवंशी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पथरा का विनोद उर्फ पम्पू यादव हरे रंग के नायलॉन के झोले में 315 बोर का कट्टा और कारतूस लेकर अनुसुइया मोड़ के आगे किसी वारदात की फिराक में खड़ा है।
सूचना की पुष्टि करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर झोले से
एक देशी लोहे का 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹10,000 आंकी गई है।
आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जप्त की गई सामग्री
* एक देशी 315 बोर का कट्टा
* एक जिंदा कारतूस
* कुल कीमत: ₹10,000/-






