जबलपुर यश भारत। दिन भर रुक-रुक कर बारिश के बाद रात 9 बजे से शहर में तेज बारिश का दौर चल रहा है। जिस से शहर की कई जगहों पर पानी भरने की जानकारी मिल रही है। निचले इलाकों के साथ-साथ गोल बाजार और राइट टाउन जैसे पॉश इलाकों में भी जल भराव की जानकारी आ रही है वहीं कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति भी रुकी हुई है। उजयार पुरवा क्षेत्र में एक मकान गिर गया है उसके अलावा चेरीताल गढा़ शिव नगर में भी जल भराव की जानकारी सामने आ रही है ।
Video Player
00:00
00:00