देश

शहर और ग्रामीण अध्यक्ष बनने आधा सैकड़ा नेताओं की दावेदारी, प्रपत्र भरकर किया दावा, अब 19 को देना होगा सक्रियता का प्रमाण

कटनी, यशभारत। कांग्रेस के शहर और ग्रामीण अध्यक्ष पदों के लिए लगभग आधा सैकड़ा नेताओं ने पर्यवेक्षकों के सामने दावेदारी पेश कर दी है। शहर और ग्रामीण इलाकों के इन नेताओं ने बकायदा फॉर्मेट भरकर पर्यवेक्षक राघवेंद्र सिंह को सौंपे हैं। अब 19 जून को इन नेताओं की सक्रियता परखी जायेगी। सूत्र बताते हैं कि दावेदारों ने निर्धारित प्रपत्र में अपनी सक्रियता के जो दावे किए हैं, पर्यवेक्षकों द्वारा उनके प्रमाण मांगे जाएंगे। 19 जून को सर्किट हाउस में साक्षात्कार की प्रकिया से गुजरकर जो नेता गाइडलाइन में परफेक्ट निकलेंगे, उनके नाम ही पैनलों में शामिल कर भोपाल ले जाए जायेंगे। इसके पहले 16 जून से 18 जून तक जिले के ब्लाकों में जाकर पर्यवेक्षक खुद नेताओं की मैदानी स्थिति का आंकलन करेंगे।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण अध्यक्ष की दौड़ में ऐसे नेता भी शामिल है, जिनके दर्शन ही सीधे विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद हो रहे हैं। इस बार संगठन के सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत दावेदारों को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ रहा है, लिहाजा तैयारी उस स्तर की है। अनेक वरिष्ठ नेता भी इस दौड़ में शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक 50 से ज्यादा नेताओं ने अध्यक्ष पदों के लिए अपनी दावेदारी पेश की है, जिनमें पूर्व विधायक सौरभ सिंह, नीरज सिंह बघेल, विजय पटेल, ठाकुर गुमान सिंह, वर्तमान अध्यक्ष करण सिंह चौहान, अमित शुक्ला, पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू, राजा जगवानी,अरुण कनौजिया मामा, विवेक पांडे गोल्डन, महेंद्र जैन, मनोज गुप्ता, गुलाम जाफर, गुड्डू द्विवेदी, पंकज गौतम, शेख रजा मंसूरी, महिलाओं में रजनी वर्मा, जहांआरा बेगम आदि शामिल हैं। इन सभी ने अपने प्रपत्र सौंपे हैं।

16 जून से 19 जून तक दौरा करेंगे पर्यवेक्षक

जानकारी के मुताबिक पर्यवेक्षक विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह, प्रादेशिक पर्यवेक्षक अजय मिश्रा बाबा महापौर रीवा, रमाशंकर सिंह पटेल रीवा जिला प्रभारी वीरेंद्र द्विवेदी जिले के विभिन्न ब्लाकों में दौरा कर कांग्रेस की जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे। उनके साथ दौरे पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। जिला कांग्रेस सचिव रॉबिन पीटर ने बताया कि 16 जून सोमवार दोपहर 12 बजे ढीमरखेड़ा, 3 बजे में बहोरीबंद में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, 17 जून मंगलवार प्रातः 11 बजे बड़वारा, 3 बजे गोपाल बारात घर संकट मोचन चौराहा विजयराघवगढ़ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 18 जून बुधवार दोपहर 12 बजे मुड़वारा ब्लॉक कांग्रेस की बैठक पूर्व विधायक सीपपू भाई सदन मिशन चौक कटनी एवं दोपहर 3:00 बजे रीठी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अगले दिन 19 जून गुरुवार को सर्किट हाउस माधव नगर में एक वर्ष में किए गए संगठनात्मक कार्य की समीक्षा की जाएगी। अध्यक्ष के आवेदकों को पिछले एक वर्ष में कांग्रेस के कार्यक्रमों में सहभागिता, आन्दोलनों में सक्रियता का प्रमाण पेश करना होगा। एक तरह से यह प्रक्रिया साक्षात्कार जैसी होगी।Screenshot 20250614 193025 Drive2

images 7 26

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button