वृद्ध पर माँ-बेटे ने बरसाय डंडे : कचरा जलाने को लेकर बढ़ा विवाद
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के गौतम नगर में घर के सामने कचरा जलाने को लेकर हुए विवाद में वृद्ध को माँ और बेटे ने डंडों से मार-मारकर अधमरा कर दिया। मौके पर मोहल्ले वालों बीच-बचाव किया तब कहीं जाकर दोनों ने पीडि़त को छोड़ा। जिसके बाद आनन-फानन में वृद्ध को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तो वहीं दूसरे पक्ष ने भी पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि है कि वृद्ध मां और उसके बेटे को भी हमले में चोटें आई हंै। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि ससप्त शर्मा पिता राजेश शर्मा २२ साल ने बताया कि उसका घर गौतम नगर महाराजपुर में है। जहां उसके 91 वर्षीय दादा हर नारायण शर्मा घर के सामने कचरा जला रहे थे। तभी अजय राज और उनकी माँ आ गयीं और विवाद करने लगीं। जब उनके दादा ने मना किया तो दोनों ने डंडों से मारपीट कर दी। जिससे उसके दादा जख्मी हो गए। वहीं बीच-बचाव करने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
वृद्ध मां को किया घायल
तो वहीं दूसरी ओर महाराजपुर में वृद्ध हर नारायण शर्मा सामने कचरा जलाता है वृद्ध मां ने मना किया तो उन्होंने गाली दीं और र्इंटों से हमला करते हुए गमला फेंके और वृद्ध मां सहित अभय को घायल कर दिया।