विश्व पर्यावरण दिवस : एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा-पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी
- पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया वृक्षारोपण
जबलपुर, यशभारत। पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल, उप पुलिस अधीक्षक तुषार सिंह, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी तथा स्टाफ की उपस्थिति में वृक्षा रोपण किया गया।
इस दौरान श्री बहुगुणा ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। पर्यावरण संरक्षण हेतु हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। आज विश्व पयाज़्वरण दिवस पर इसी बात को ध्यान में रखते हुये पुलिस लाईन जबलपुर एवं पुलिस अधीक्षक कायाज़्लय जबलपुर में वृक्षारोपण किया गया है। वहीं जबलपुर जिले के समस्त शहर एवं देहात के थानों के परिसर में थाना प्रभारियों तथा सम्बंधित राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण कराया गया है।
सराहनीय कार्य करने वाले आरक्षक हुए सम्मानित
थाना चरगवां में पदस्थ आरक्षक विवेक पटेल द्वारा थाना चरगवॉ अंतर्गत ग्राम भिड़की में एक्सीडेंट में घायल को बचाने तथा थाना हनुमानताल आरक्षक सौरभ तिवारी द्वारा वृद्ध महिला की जान बचाने में सराहनीय भूमिका निभाई। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।