विशप के खिलाफ चर्च आफ नार्थ इंडिया ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
जबलपुर यशभारत।गत दिनों ई डब्ल्यू ओ के छापे की जद में आये जबलपुर के विशप सी पी सिंह की गतिविधियों को लेकर चर्च आफ नार्थ इंडिया की सामान्य सभा अहमद नगर में 9 सितंबर को आयोजित की गई।आपात बैठक में सभा ने एक मत से विशप सीपी सिंह को निलंबित करते हुए चर्च आफ नार्थ इंडिया के नये सभापति के रूप में विशप डाक्टर डी जी सम्भाल को नियुक्त किया। नये सभापति ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि निलंबित सभापति के खिलाफ सीबीआई जांच कराई जाए।सीपी सिंह के गैंगस्टर से संबंध उजागर होने के साथ उनके द्वारा अवैधानिक तरीक़े से संस्था की एक हजार करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति को खुर्द बुर्द किया है।
विगत31जुलाई2022को सामान्य सभा में सीपी सिंह की गतिविधियों को लेकर विचार किया गया था।जिसमें संस्था की गतिविधियों को सुरक्षित तरीके चलाने के लिए सीपी सिंह को विशप पद से हटाने पर विचार किया था।सीबीआई जांच की जांच के लिए प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित करने के साथ उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को उक्त पत्र की प्रति जानकारी एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी है।