विवाह के 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी दहेज में चाहिए लाखों रुपये : समझौता के बाद दोबारा पत्नी को घर से निकाला
जबलपुर, यशभारत। रांझी की नई बस्ती में विवाह के पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी दहेज लोभी पति लगातार पत्नी को प्रताडि़त कर रुपयों की डिमांड कर रहा है। इतना ही नहीं जब दोनों ही परिवारजनों ने समझौता कर पीडि़ता को दोबारा ससुराल भिलवाया तो पति बौखला गया और बिना रुपयों के कोई समझौता को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार 23 वर्षीय महिला निवासी नई बस्ती सुभाषनगर ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी लगभग 5 वर्ष पहले सिकंदर उर्फ रन्नू रैकवार से सामाजिक रीति रिवाज से हुयी थी । शादी के कुछ समय बाद से पति उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करता रहता था। जिसके संबंध मे अपने माता पिता को भी जानकारी दी थी, लगभग 6 माह पहले अपने ससुराल से माता पिता के घर आ गयी । जिसके बाद उसके ससुर उसे दोबारा ससुराल ले गये थे , लेकिन उसका पति अभी भी उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है।