विद्यार्थियों से भरी बस पलटी : मच गया हड़कंप ….चार छात्राएं बुरी तरह घायल, बस चालक मौके से फरार

सागर। सागर में उस वक्त हड़कंप मच किया जब विद्यार्थियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में करीब चार छात्राएं बुरी तरह घायल हुई हैं l बहेरिया थाना क्षेत्र के फोरलेन पटकुई-बरारू मार्ग पर कालेज से विद्यार्थियों को लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई।स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। हादसे में करीब चार छात्राओं को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हाइवे की क्रेन बुलवाई और पलटी बस को खड़ा कर थाने में जब्त कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। सिरोंजा स्थित ज्ञानसागर कालेज से छात्र-छात्राओं को घर छोड़ने जा रही बस क्रमांक एमपी 15 पीए 0441 शाम करीब साढ़े पांच बजे फोरलेन सत्यम ढाबा के आगे पटकुई, बरारू मार्ग पर अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतर कर पलट गई।
बस में सवार विद्यार्थियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार छात्राएं काफी डर गई। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत ही बस के अंदर फंसे विद्यार्थियों को बाहर निकाला। हादसे के बाद बस का चालक और उसका साथी वहां से भाग गए।
40 सीटर बस में आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं सवार थे। हादसे में अंकिता पटेल, प्रीति पटेल, पूनम कुशवाहा और मौसम लोधी को चोटें आई है। इनमें से दो छात्राओं को ज्यादा चोट आई, जिन्हें तुरंत ही मकरोनिया अस्पताल भेजा गया।