विडंबना : जिले में पलायन की समस्या का नहीं हो पा रहा निदान
मंडला , यश भारत l जिले के कई क्षेत्रों में सिंचित भूमि न होने के कारण ग्रामीण खेती नहीं कर पा रहे हैं। जिले में एक बहुत बङा क्षेत्रफल पठार का भी है यह भूमि सिंचित न होने के कारण ग्रामीण इस भूमि में खेती नहीं कर पा रहे हैं। जिससे भू स्वामियों को आर्थिक परेशानी के साथ पलायन उनकी मजबूरी बन जाती है।
ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार देने की रोजगार गारंटी योजना भी मजदूरों को पर्याप्त काम नहीं दे पा रहा है।मजदूरी का भुगतान समय पर नहीं होना भी एक मुख्य कारण है। पिछले वर्ष 28 अप्रेल को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बबलिया में नर्मदा से चार लिफ्ट सिंचाई योजना की स्वीकृति दी थी।
परन्तु आज दिनांक तक उसका कोई अतापता नहीं है। दूसरी ओर बरगी जलाशय में मत्स्य उत्पादन में कमी आने के कारण मछुआरा रोजगार के लिए पलायन को बाध्य है। जबकि जलाशय में मंडला जिले के सैकड़ों विस्थापित मछुआरा परिवार मत्सयाखेट पर निर्भर है।