विजयनगर में अजब गजब ठगी: जेवर साफ करने के बहाने ले उड़ा 1 लाख 25 हजार के गहने

जबलपुर यश भारत| विजय नगर में आज शुक्रवार को एक साथ ठग ने जेवर साफ करने के बहाने एक महिला के कीमती गहनों में हाथ साफ कर दिया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विजयनगर के रामेश्वर कॉलोनी में रहने वाली पुष्प लता राव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की वह आज जब अपने घर में थी तो एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर आया और बोला कि वह जेवर साफ करता है जिसके बाद महिला उसके झांसे में आ गई और अपने सोने के गहने उसे साफ करने के लिए दे दिए शातिर ठग ने महिला से गहने लेकर कहा की किचन से हल्दी पाउडर ले आओ तो गहने और चमकने लगेंगे महिला जब तक अंदर हल्दी का पाउडर लेने गई शातिर ठग गहने लेकर रफू चक्कर हो चुका था पीड़िता ने आसपास देखा लेकिन जब शातिर ठग नहीं मिला तो थक हार कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने पड़ताल शुरू करते हुए आरोपी की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है|