विकास की राह देखता पाटन मनखेड़ी मुख्य मार्ग
नहीं हो पा रहा मुख्य मार्ग का पूर्ण निर्माण व्यापार हो रहा प्रभावित यह मुख्य मार्ग सकरा होने के कारण नगर का बाजार जो कभी आबाद था पूरी तरह ढप्प हो गया है
जबलपुर, यशभारत। आज जहां देखो नगर के सर्वांगीण विकास की ही चर्चा होती है। विकास चाहे किसी भी रूप में ही क्यों न हो, चाहे सड़क हो, बिजली हो, पानी हो अथवा अन्य । एक ऐसे ही विकास की राह देखता पाटन मनखेड़ी मुख्य मार्ग । यह वही मुख्य मार्ग है जो पाटन की आधारशिला है जहां सालों से मुख्य नगर का आवागमन है परंतु निर्माण की गति धीमी होने से यह मार्ग लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लगभग 3 किलोमीटर से इस मार्ग का निर्माण तीन हिस्सों में किया जाता रहा पर जिसका मात्र एक ही हिस्सा बन कर तैयार हो पाया । अन्य हिस्सों का भी निर्माण होना था पर जोकि कई महीनों से अधूरा पड़ा है। जिसके कारण चार पहिया वाहनों के आवागमन मैं खासी परेशानी होती और दिन में कई बार जाम की स्थिति निर्मित होती है। विधायक कर चुके हैं पहल इस प्रमुख मार्ग को चौड़ा करने में क्षेत्रीय विधायक स्वयं निर्माण में बाधक बिंदुओं को हटाने के लिए पहल कर चुके है जिस पर नगर के लोगो ने सहमति जताई थी । नगर परिषद द्वारा भी इस संबंध में तीन से अधिक बार नोटिस भी जारी कर
चुका है पर उस के बाद भी निर्माण को गति नही मिल पा रही है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस मुख्य मार्ग का निर्माण हो और उनकी आजीविका पुनर्स्थापित हो सके।