लोकायुक्त की कार्रवाई पर सवाल, पटवारी संघ ने त्योंथर SDM को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

रीवा lमध्यप्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर में लोकायुक्त की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठे हैं। पटवारी कमलेश को रिश्वत के आरोप में पकड़ा गया, लेकिन गवाहों और घटनास्थल पर मौजूद लोगों का दावा है कि यह कार्रवाई पूर्व नियोजित और संदिग्ध थी। इसी को लेकर पटवारी संघ ने SDM को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और जांच की मांग की हैंl
यह पूरा मामला त्योंथर तहसील का है, जहां लोकायुक्त टीम ने पटवारी कमलेश को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पटवारी ने रिश्वत लेने से इनकार किया था, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने जबरन पैसे उनकी जेब में डालने की कोशिश की। इस दौरान नोट जमीन पर गिर गए। लोकायुक्त टीम ने बिना ठोस सबूत के पटवारी को पकड़ लिया।
गवाहों का आरोप है कि पटवारी को जबरन पानी में हाथ धुलवाया गया, लेकिन उसमें कोई रंग नहीं निकला। इसके बावजूद लोकायुक्त टीम के एक सदस्य ने जमीन पर पड़े नोट पानी में डाल दिए, जिससे पानी रंगीन हो गया और पटवारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया।
पटवारी संघ ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए SDM को ज्ञापन सौंपा है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
संजय जैन, SDM त्योंथर ने बताया कि पटवारी संघ के साथ कुछ प्रत्यक्षदर्शी भी आए थे और उन्होंने पूरा मामला बताया है और ज्ञापन सोपा है l







