जबलपुरमध्य प्रदेश
लॉर्डगंज में युवक को चाकू से गोदा: पुरानी बुराई को लेकर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर यश भारत |लार्डगंज थानांतर्गत मातेश्वरी मंदिर के पास बदमाश ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लहुलुहान कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मातेश्वरी मंदिर के पास रहने वाला मोहित पटेल बीती रात अपने घर के पास खड़ा था, तभी वहां अभिषेक पटेल आया और पुरानी किसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। मोहित ने जब उसे रोका तो अभिषेक ने अपने जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोट आई। घटना के बाद मोहित व उसके परिजनों में दहशत व्याप्त है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है|