लार्डगंज में बेटी की डिलेवरी करवा रही माँ के घर चोरी : दरबाजा उखाड़कर ले उड़े 2 लाख के जेवरात और नगदी
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के रानीताल में मंगलवार की दरमियानी रात चोरों ने एक सूने मकान का दरबाजा उखाड़कर, लॉकर में रखे हुए करीब दो लाख रुपए के जेवरात और नगदी में हाथ साफ कर, रफूचक्कर हो गए। इस वक्त यह घटना हुई पीडि़ता माँ अपनी बेटी की भोपाल में डिलेवरी करवा रही थी। पड़ोसी ने जब फोन कर सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सपना गुप्ता निवासी रानीताल कर्बला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह भोपाल स्थित आस्पताल में अपनी बेटी की डिलेवरी करवा रही हैं। आज बुधवार को अलसुबह पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का दरबाजा उखाड़कर चोरों ने अलमारी में रखे हुए जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए है। वह अभी भोपाल में हैं, पुलिस से मामले की शिकायत की गई है।
सूना था घर
पीडि़ता ने बताया कि वह हाउस वाइफ हैं, उनका एक बेटा बाहर रहकर पढ़ाई कर रहा है। बेटी का विवाह भोपाल में किया था। जिसका आज डिलेवरी हो रही है। इसी बची सूना घर पाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।