जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
लश्कर क्षेत्र की बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार जारी रहेगा :मंत्री कुशवाह ने कन्याओं से कराया सीसी रोड का भूमिपूजन

ग्वालियर l लश्कर क्षेत्र की बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार जारी रहेगा। इसके लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। यह बात उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह शनिवार को नगर निगम के वार्ड – 53 के अंतर्गत लक्कड़खाना पुल इंगले की गोठ में सीसी रोड का भूमिपूजन करने पहुँचे थे।
मंत्री श्री कुशवाह ने इस अवसर पर कन्याओं का पूजन किया एवं कन्याओं से ही सीसी रोड का भूमिपूजन कराया। उन्होंने स्थानीय निवासियों को नई सीसी रोड की बधाई और शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री मंगल यादव तथा सर्वश्री सुघर सिंह पवैया व अमर कुटे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रीय निवासी उपस्थित थे।






