‘रेल रोको’ आंदोलन – उत्तर रेलवे की 60 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, पंजाब-हरियाणा से लेकर यूपी, राजस्थान तक असर
उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में आज रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। किसान संगठनों की ओर से ‘रेल रोको’ आंदोलन किया गया था। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक देश के अलग-अलग हिस्सों में रेलवे ट्रैक पर बैठकर किसानों ने अपना विरोध जाया। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि अब तक 150 से ज्यादा जगहों पर असर पड़ा है और उनके जोन की 60 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ने भी कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है।
3.03 PM: उत्तर रेलवे की सेवाएं बुरी तरह बाधित हुई हैं। 150 लेाकेशंस पर ‘रेल रोको’ आंदोलन का असर दिखा है। अब तक 60 ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है जबकि छोटी दूरी की 25 ट्रेनें कैंसिल की गईं।
1.45 PM: उत्तर रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में किसानों के ‘रेल रोको’ आंदोलन की वजह से करीब 50 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 130 से ज्यादा रेलवे प्रॉपर्टीज पर इसका असर हुआ है।
1.27 PM: दिल्ली रेलवे के DCP हरेंद्र सिंह ने किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन पर कहा कि ‘अभी तक हमें कहीं भी किसी भी ट्रैक पर बाधा होने और ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी नहीं है। हम पड़ोसी राज्यों की GRP और RPF के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, अगर वहां कोई दिक़्क़त आए तो हम दिल्ली में उसके लिए तैयार रहे।’
1.17 PM: शताब्दी एक्सप्रेस अंबाला में टर्मिनेट
दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस को अंबाना में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। वहीं, न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, चंड़ीगढ जाने वाली एक ट्रेन के यात्रियों ने कहा कि उनकी ट्रेन SAS नगर जिले के डप्पर स्टेशन पर टर्मिनेट कर दी गई, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
12.10 PM: कहां-कहां रोकी जा रहीं ट्रेनें?
उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कई जगह रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन हो रहे हैं। देवीदास पुरा गांव में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे। वहीं, बहादुरगढ़ में भी रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन की खबरें हैं। सोनीपत जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।