
दीपावली पर बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घर जाते हैं। ऐसे में ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने भोपाल से होकर जाने वाली 5 ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। आज और कल 5 ट्रेन में यह अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इससे बड़ी संख्या में यात्रियों की वेटिंग क्लियर हो सकेगी।
इनमें लगेंगे अतिरिक्त कोच
- गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में रानी कमलापति से 23 अक्टूबर तक एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच
- गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में जबलपुर से 23 और 24 अक्टूबर को एक-एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच
- गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन में भोपाल से 23 अक्टूबर तक एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच
- गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन में दमोह से 23 और 24 अक्टूबर को एक-एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच
- गाड़ी संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस ट्रेन में भोपाल से 23 को एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच