रेल्वे की ऑनलाईन परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया युवक : उत्तर प्रदेश से आया था पेपर देने
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आरोपी को अभिरक्षा में लिया

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के एलएनसीटी कॉलेज में रेल्वे के आनलाईन पेपर के दौरान उत्तर प्रदेश का एक युवक नकल करते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर, अभिरक्षा में लिया गया है।
जानकारी अनुसार प्रतीक पटैल 27 वर्ष निवासी बरखेड़ा सहजपुर थाना भेड़ाघाट ने लिखित शिकायत की कि वह टीसीएस कम्पनी में वैन्यू हेड है । एलएनसीटी कॉलेज में रेल्वे के आनलाईन पेपर चल रहे हैं, ऑन लाईन परीक्षा के दौरान परिक्षार्थी पियूष कुमार पासी पिता गुलाब पासी जिला फ तेहपुर उत्तर प्रदेश से पेपर देने आया था । जिसे परीक्षा देते समय नकल करते आंसर शीट की पर्ची के साथ उसने एवं टीसीए रितेश राय, तथा आब्जर्वर अमित कुमार द्वारा पकड़ा गया है।
शिकायत पर आरोपी पियूष कुमार पासी के खिलाफ मामला दर्ज कर पियूष कुमार पासी पिता गुलाब पासी उम्र 23 वर्ष निवासी जिला फ तेहपुर उत्तर प्रदेश को अभिरक्षा मे लेते हुये विवेचना में लिया गया।