रेलवे स्टेशन के पास फायरिंग, बाल-बाल बचा ई-रिक्शा चालक : ई-रिक्शा से टक्कर के बाद बाइक सवार ने निकाला कट्टा, दहशत में लोग

सतना। रेलवे स्टेशन परिसर के अंधेरी पुलिया इलाके में बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक बाइक सवार ने ई-रिक्शा चालक पर सरेआम फायर कर दिया। गोली चालक के कान को छूते हुए निकल गई, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई। मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए।
टक्कर से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, खूथी निवासी नवी सवारी लेकर जयस्तंभ चौक की ओर जा रहा था। रास्ते में उसकी ई-रिक्शा एक बाइक से हल्की टकरा गई। बाइक सवार ने मौके पर बहस की और जब नवी अंधेरी पुलिया की तरफ मुड़ा, तो आरोपी ने ई-रिक्शा रोककर कट्टे से फायर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी का बयान
ई-रिक्शा में बैठी अंजलि जायसवाल ने बताया कि आरोपी ने सच में कट्टा निकाला और गोली चलाई। चालक नवी को मामूली चोट आई।
पुलिस कार्रवाई
पीड़ित ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वारदात रेलवे परिसर में होने के कारण केस जीआरपी को सौंपा गया।
जीआरपी प्रभारी राजेश राज के अनुसार, प्रारंभिक बयान में गोली चलाने की बात नहीं थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।







