रांझी में सूदखोर मांग रहा 30 हजार के 5 लाख रुपए : एटीएम मांगने पर दे रहा जान से मारने की धमकी
एफआईआर दर्ज, मामले की जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत जीसीएफ कर्मी ने करीब 4 साल पहले ब्याज से 30 हजार रुपए उधार लिए थे और 50 हजार मय ब्याज सहित चुका भी दिए। लेकिन सूदखोर 5 लाख 5 हजार 800 रुपए की डिमांड कर रहा है। इतना ही नहीं सूदखोर एटीएम और ब्लेंक चेक वापिस करने से भी मना कर रहा है और मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद पीडि़त ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि जीसीएफ फैक्ट्री से रिटायर्ड रम्मू लाल पिता स्व. जीवन लाल बाल्मीकी उम्र 70 साल, बड़ा पत्थर रांझी निवासी है। पीडि़त ने बताया कि जरुरत पडऩे पर उसने 2018 में रुपेश तिवारी निवासी मढ़ई से ब्याज से 30 हजार रुपए उधार लिए थे।
एटीएम और ब्लेंक चेक भी दिया
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि रकम उधार लेते समय उसने रुपेश तिवारी को अपना एटीएम और एक ब्लेंक चेक भी दिया था। जिसके बाद उसने 30 हजार रुपए के 50 हजार चुकाते हुए चेक दे दिया। लेकिन उसके बाद भी सूदखोर उससे पांच लाख, पांच हजार आठ सौ रुपए की डिमांड कर रहा है। जब उसने उधार चुकता होने की बात कही तो जान से मारने की धमकी देते हुए गालीगलौच कर रहा है और उसका एटीएम और ब्लेंक चेक भी नहीं लौटा रहा है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।