इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पिता के विवाद पर 3 साल की बच्ची की हत्या : आरोपियों ने लाठी से किया वार, अस्पताल में बच्ची ने तोड़ा दम

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

मुरैना यशभारत। मुरैना में 3 साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। पिता के विवाद पर आरोपियों ने बच्ची की सिर पर लाठी हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बच्ची को पिता घायल अवस्था में जब अस्पताल लेकर पहंुचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामला जिले के सुमावली क्षेत्र के दुल्हनी गांव का है। यहां रहने वाले कौशल यादव का कुछ लोगों से विवाद चला आ रहा है। गुरुवार दिन में कौशल जब पत्नी के साथ बाजार गया था, तभी एक व्यक्ति ने उसकी बाइक रोक ली। कौशल और उसमें हाथापाई हो गई। इसके बाद कौशल घर लौट आया।

शाम को वह घर में अपनी बेटी अंजलि को खिला रहा था, तभी दोपहर में झगड़ने वाला व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ आ धमका। उसने लाठी से हमला किया, जो कौशल को न लगते हुए बच्ची के सिर में लगी। बच्ची बेहोश हो गई। लाठी के वार से कौशल के हाथ में भी चोट आई। बच्ची का सिर सूज गया था।

मुरैना जिला अस्पताल में दो नर्स और दो डॉक्टर की टीम ने 1 घंटे तक कोशिश की, लेकिन बच्ची को नहीं बचा सके। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। मामले में देर रात तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई थी।

Related Articles

Back to top button