जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में शातिर बदमाश धराया : प्राणघातक हमला कर दोस्त के साथ शहर से बाहर भागने की था फिराक में

जबलपुर, यशभारत। रांझी के झंडा चौक में महिला के ऊपर प्राणघातक हमला कर, दोस्त के साथ फरार हुए आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। जिस वक्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, वह शहर से बाहर भागने की फिराक में था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
एएसआई मनोज गोस्वामी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती मीना सिंग पति नारायण सिंग निवासी झंडाचौक के ऊपर लोहे के पाइप से प्राणघातक हमला कर, फरार हुए आरोपी राहुल सिंग पिता रामजी सिंग 30 साल को दबोच लिया गया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद, लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। लेकिन मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को आरेस्ट कर लिया।