जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में पति को खोज रही पत्नी से मारपीट :बच्चों को भी नहीं बख्शा, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। रंाझी के व्हीकल में अपने पति की तलाश में ननद के घर गर्ई पीडि़ता के साथ ननद और उनके बेटों ने जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद पीडि़ता रोते हुए थाने पहुंची। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमती बिमला सिंह परिहार 46 वर्ष निवासी व्हीकल सेक्टर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी बेटी एवं बेटे आकाश परिहार के साथ अपने पति नारायण सिंह परिहार को पूछने ननद सुधा ठाकुर के घर शोभापुर सीजीएस अस्पताल के सामने रांझी गयी थी, जहॉ ननद सुधा ठाकुर एव सुधा के लड़के राजा ठाकुर, जित्तू ठाकुर तीनों मिलकर गाली गलौज करने लगे और उसने कहा कि तुम लोगों ने उसके पति केा छुपा रखा है तो तीनों ने उसके एंव उसकी बेटी के साथ मारपीट की एवं बोले कि दुबारा हमारे घर आये तो जान से खत्म कर देगें।