जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में चोरों का कारनामा : घर के बाहर से उड़ा दी बाइक

जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत अपने घर में टीव्ही देख रहे एक परिवार की बाहर खड़ी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। जिसके बाद पीडि़तों ने बाइक यहां-वहां खेाजा, लेकिन जब बाइक कहीं नहीं मिली तो थाने में इसकी रपट लिखाई। अब पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाल रही है। वहीं चोरों के इस कारनामें से क्षेत्र वासी भी अचंभित है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेन्द्र कपूर रांझी में विवेकानंद पार्क का निवासी है। जिसकी बाइक पेसन प्रो क्रमांक एमपी 5145 घर के बाहर खड़ी थी। उस समय घर में सभी लोग उपस्थित थे और टीव्ही देख रहे थे। जिसके बाद जब घर के बाहर खड़ी बाइक देखी तो वहां से गायब थी। जिसकी आसपास खोजबीन की। लेकिन बाइक कहीं नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।