रांझी में कपड़ा व्यापारी की हत्या: सिर में पत्थर पटककर उतारा मौत के घाट
पारिवारिक विवाद की बात सामने आई, पुलिस जुटी जांच में

जबलपुर। रांझी में कपड़ा व्यापारी के सिर पर पत्थर पटककर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को सूचना मिली कि गोकलपुर बैजनाथ के खाली क्वाटर में एक व्यक्ति की रक्त रंजित लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो मृतक आजाद नगर गंदी बस्ती निवासी निकला। घटना की जानकारी की परिजनों को देते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रांझी थाना प्रभारी के अनुसार गोकलपुर बैजनाथ खाली पड़े क्वाटर में युवक की लाश मिलने की सूचना पर पहुंचे तो क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि युवक का नाम दीपक कुलमली आजाद नगर गंदी बस्ती निवासी है। मृतक कपड़े का व्यापारी था जिसकी दुकान गोकलपुर बाजार में है।
पत्थरों से कुचल दिया सिर
पुलिस के अनुसार युवक की हत्या की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पारिवारिक विवादों क ेकारण हत्या की गई है। सिर और चेहरे को पत्थरों से जब तक कुचला गया तब तक युवकी जान नहीं चली गई।