रांझी के हनुमान मंदिर का टूटा ताला : दानपेटी का लॉक तोड़कर हजारों रुपये लेकर चोर हुए रफूचक्कर, घटना सीसीटीव्ही में कैद
घटना से क्षेत्र में आक्रोश , पुलिस जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत सर्रापीपर स्थित हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दानपेटी से हजारों रुपये उड़ा लिए और आराम से चलते बने। सुबह जब लोग भगवान की पूजन अर्चन करने पहुंचे तो मेन गेट का टूटा हुआ ताला देखकर दंग रह गए। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते मंदिर में श्रद्धालु भक्तों का जमावड़ा लग गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
सर्रापीपर स्थित हनुमान मंदिर लोगों की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। जहां भक्तों का तांता लगा ही रहता है। पुलिस को स्थानीय रहवासी भल्लू रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जब सुबह मंदिर दर्शन करने पहुंचा तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा है और दानपेटी का ताला टूटा है, जिसमें जमा दान के करीब पंद्रह हजार रुपये गायब है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है।
सीसीटीव्ही में कैद घटना
पुलिस की मानें तो चोरी की हुई वारदात के कुछ फुटेज आदि मिले है। मामले का जल्द खुलासा हो जाएगा। पुलिस क्षेत्र के बदमाशों, चोरों और निगरानी शुदा आरोपियों की अब कुंडली खंगाल रही है।