जबलपुरमध्य प्रदेश
रफ़्तार का कहर फिर हुआ सड़क हादसा : बस और ट्रक में भिड़ंत : बस में सवार करीब 20 यात्री बुरी तरह घायल

दमोहlदमोह में सड़क दुघर्टना रूकने का नाम नहीं ले रही है,कारण क्या हैं,दमोह जिला अन्तर्गत थाना गैसाबाद पुल के पास बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई बता दें बस क्रमांक MP34p0241 जो सागर से पन्ना की तरफ जा रही थीl
वही सामने से आ रहा ट्रक क्रमांक MP33H2852 जो कि सीमेंट लोड कर रीवा से सागर की तरफ जा रहा था इसी दौरान आमने सामने टक्कर होने से बस में सवार करीब 20 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी प्रीति पांडे पुलिस बल के साथ मोके पर पहुची,गंभीर घायलो को हॉस्पिटल हटा में भर्ती कराया गया हैl