जबलपुरमध्य प्रदेश
रज्जाक के आशियाने का नाप करना पहुंचा नगर निगम का दल: घर में लगा ताला, रिश्तेदारों से मंगाई गई चाबी

जबलपुर, यशभारत। हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के नया मोहल्ला स्थित घर का नाप करने मंगलवार की सुबह नगर निगम का नापजोख दस्ता पहुंचा तो गहमा गहमी मच गई। हालांकि घर में कोई भी मौजूद नहीं था, घर की चाबी को लेकर नगर निगम अधिकारियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक और उसके भजीते शहनवाज को विजय नगर और ओमती थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब्दुल रज्जाक के घर में तलाशी के दौरान घर से विदेशी राइफल सहित 5 राइफल समेत 15 बका नुमा चाकू भी पुलिस ने बरामद किया था।
