जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
यूरिया खाद खाने से करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत, कई पशु बीमार , यूरिया खाद से भरा ट्रक पलटा

दमोह l जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में नरगवां गांव के नजदीक दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर यूरिया भरकर जा रहा है एक ट्रक पलट गया। सड़क पर बिखरे यूरिया को आसपास मौजूद कई मवेशियों ने खा लिया जिसमें से करीब एक दर्जन की मौत हो गई है और कई दर्जन बीमार है।
जानकारी के अनुसार दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर एक यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक पलट गया जिसके बाद हड़कंप मच गया तो वहीं सड़क पर यहां वहां बिखरे यूरिया खाद को मवेशियों ने खा लिया इसके बाद एक-एक करके करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गईl घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया इस दौरान कई पशु बीमार हैl