रूस-यूक्रेन जंग का आज 27वां दिन है। रूसी फौज यूक्रेनी शहरों पर मिलाइल और बम बरसा रही है। अबयूक्रेन को झुकाने के लिए वैक्यूम बम का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
रूस ने कहा कि उसकी सेना TOS-1A वेपन सिस्टम से मारियुपोल शहर पर रॉकेट दाग रही है। अमेरिका में तैनात यूक्रेन की राजदूत ने रूस पर थर्मोबैरिक हथियार इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। उस वक्त इसके कोई सबूत नहीं थे, लेकिन अब रूस ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है।
झुकने तैयार नहीं यूक्रेन
रूस ने वैक्यूम बम के इस्तेमाल की पुष्टि तब की है जब यूक्रेन ने मारियुपोल में सरेंडर करने से मना कर दिया। CNN के मुताबिक, यूक्रेन की डिप्टी PM इरिना वेरेस्चुक ने कहा कि सरेंडर करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। इस बारे में कोई बातचीत नहीं हो सकती।