यश भारत विशेष किसको कैसे मिली टिकट हर बार्ड का अपना समीकरण
भाजपा ने जारी की पार्षद प्रत्याशियों की सूची
जबलपुर यश भारत। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जबलपुर नगर निगम में पार्षद पद हेतु अपने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है जिसमें कुछ नाम चौक आने वाले हैं तो कुछ नाम पहले से तय माने जा रहे थे यदि हम प्रमुख नामों की चर्चा करें तो वार्ड क्रमांक 1 गढ़ा से भाजपा ने दिलीप पटेल को प्रत्याशी बनाया है जो पूर्व में शिवसेना से भी पार्षद रह चुके हैं लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने शिवसेना छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया इस टिकट को सांसद राकेश सिंह के कोटे की टिकट माना जा रहा है।
स्वामी वीरेंद्र पुरी बार्ड
यदि वार्ड क्रमांक 2 स्वामी वीरेंद्र पुरी बार्ड की बात करें तो यहां से भाजपा ने राहुल साहू को मौका दिया है जो महाराणा प्रताप मंडल से अध्यक्ष है मुख्य बात यह है कि पिछले चुनावों में यह शिवसेना से चुनाव लड़ चुके हैं जिसके चलते भाजपा को यह सीट गंवानी पड़ी थी इस बार भाजपा ने राहुल साहू को टिकट दिया है। इस बार्ड साहू समाज के मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है।
गुप्तेश्वर वार्ड
गुप्तेश्वर वार्ड से इस बार निशा राठौर को मौका मिला है श्रीमती राठौर पूर्व में जवाहर गंज वार्ड से भी पार्षद रह चुकी हैं इस बार भाजपा ने उन्हें गुप्तेश्वर वार्ड से अपना प्रत्याशी बनाया है । मुख्य बात यह है कि इसी वार्ड में भाजपा से पूर्व विधायक बब्बू का भी निवास है। जिस कारण यहां चुनाव महत्वपूर्ण हो जाता है। हालांकि यहा पहले से काम कर रहे कुछ भाजपा नेताओं का विरोध सामने आ सकता है।
बनारसीदास भनोट बार्ड
पिछले नगर निगम चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा के केंद्र रहा बनारसीदास भनोट बार्ड इस बार भी चर्चा का केंद्र रहेगा। कारण है यहां से भाजपा का प्रत्याशी। इस वार्ड से भारतीय जनता पार्टी ने जबलपुर के प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव के छोटे भाई की पत्नी जो इस बार यहां से चुनाव लड़ रही है । लेकिन यह वार्ड कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोट का वार्ड भी है। जहां से पिछले चुनाव में एक निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस को पटखनी देकर जीता था। जिस को भनोट परिवार का खासम खास बताया जाता है ।ऐसे में कद्दावर मंत्री की बहू के लिए रास्ता बहुत आसान नहीं होगा ।
नरसिंह बार्ड
यदि नरसिंह बार्ड की बात करें तो यहां से भाजपा ने मीरा दुबे को टिकट दिया है लेकिन इस बार्ड की प्रमुख बात यह है कि 1999 से यहां से कांग्रेस जीती आई है और दूसरी प्रमुख बात यह है कि नरसिंह बार्ड से ही कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू आते हैं जो मीरा दुबे के पड़ोसी है। ऐसे में भाजपा के लिए यहां भी डगर आसान नहीं है।
19 नंबर कमला नेहरू वार्ड
19 नंबर कमला नेहरू वार्ड से श्रीमती अंशुल यादव को टिकट मिली है जो भाजपा संगठन में मंत्री लालू यादव की पत्नी है। लालू यादव की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से निकटता जगजाहिर है। ऐसे में इस टिकट को बीड़ी शर्मा के कोटे की टिकट बताया जा रहा है। लालू यादव विद्यार्थी परिषद के समय से ही विष्णु दत्त शर्मा के करीबी रहे हैं जिसका प्रतिफल इस टिकट को माना जा रहा है।
कस्तूरबा गांधी वार्ड
कस्तूरबा गांधी वार्ड से भाजपा ने रूप राम पटेल को प्रत्याशी बनाया है जो पूर्व में कमला नेहरू वार्ड से एक बार पार्षद रह चुके हैं। इस बार उन का वार्ड बदलते हुए कस्तूरबा गांधी से मौका दिया गया है जानकारी के मुताबिक रूप राम पटेल पूर्व मंत्री शरद जैन के करीबी हैं।
विवेकानंद वार्ड
सोनिया रंजीत सिंह को भाजपा ने विवेकानंद वार्ड से अपना प्रत्याशी बनाया है इसके पहले उनके पति इसी वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश मिश्रा से चुनाव हार चुके हैं सोनिया सिंह के पति रंजीत सिंह सांसद राकेश सिंह के करीबी माने जाते हैं।
22 नंबर जवाहर गंज वार्ड
22 नंबर जवाहर गंज वार्ड जोकि एक व्यापारिक क्षेत्र है वहां से भाजपा ने रजनी कैलाश साहू को मौका दिया है। रजनी साहू भाजपा नेता व व्यापारी कैलाश साहू की पत्नी है। जो भाजपा में वर्तमान समय में नगर उपाध्यक्ष के पद पर काम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रजनी साहू का निवास स्थान यादव कॉलोनी में है जबकि वे चुनाव क्षेत्र से लड़ रहे हैं।
लोकमान्य तिलक बार्ड
मुस्लिम बाहुल्य लोकमान्य तिलक बार्ड से भाजपा ने उपासनी रामदयाल यादव को प्रत्याशी बनाया है। रामदयाल यादव पूर्व मंत्री शरद जैन के करीबी माने जाते हैं इसके पूर्व रामदयाल यादव की बहन को भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा मौका दिया गया था। जो भी चुनाव हार गई थी। सूत्रों की माने तो शरद जैन और यादव परिवार के काफी पहले से परिवारिक संबंध रहे हैं ।
जय प्रकाश नारायण बार्ड
जैन समाज बाहुल्य जय प्रकाश नारायण बार्ड से अतुल जैन दानी को टिकट मिली है जो भाजपा के चंद्रशेखर मंडल के अध्यक्ष भी हैं। इसके पहले भी यहां से वीणा जैन भाजपा की ओर से पार्षद रह चुकी हैं। हालांकि इस सीट पर कुछ और भाजपा संगठन से जुड़े बड़े नाम टिकट मांग रहे थे। लेकिन पार्टी ने जैन बहुल क्षेत्र होने के चलते समाज के ही चेहरे पर दांव लगाया है।
राजीव गांधी वार्ड
राजीव गांधी वार्ड से इस बार भाजपा ने मधुबाला राजपूत को प्रत्याशी बनाया है । सूत्रों की माने तो यहां से पहले बंदना सिंग का नाम लगभग फाइनल हो गया था लेकिन गुरुवार की रात मधुबाला राजपूत ने भाजपा संभागीय कार्यालय में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद वंदना की जगह मधुबाला राजपूत को प्रत्याशी बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक इस बार्ड से एमआईसी सदस्य श्री राम शुक्ला जीतते आ रहे हैं ।
32 नंबर वार्ड सुभद्रा कुमारी चौहान
भारतीय जनता पार्टी ने 32 नंबर वार्ड सुभद्रा कुमारी चौहान से व्यवसायी विशाल दत्त को टिकट दिया है। यदि राजनीति की बात करें तो इन्हें भाजपा पहले भी संगठन में पद दे चुकी है। लेकिन सक्रीय राजनीति में इनका नाम सामने नहीं आया। इस वार्ड से उनके सामने कांग्रेस की ओर से अमरीश मिश्रा चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में भाजपा की यह टिकट डैमेज कंट्रोल या कहें संतुष्ट करने वाली कहीं जा रही है।
दयानंद सरस्वती बार्ड
यदि दयानंद सरस्वती बार्ड की बात करें तो यहां से भाजपा ने पूर्व एमआईसी सदस्य काके आनंद की पत्नी लवली आनंद को मैदान में उतारा है जो पूर्व में महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। इस टिकट को लेकर पूर्व मंत्री शरद जैन और सांसद राकेश सिंह के सहयोग की बात कही जा रही है।
पंडित भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड
राजनैतिक गतिविधियों के केंद्र माने जाने वाले पंडित भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड से इस बार एक नया नाम सामने आया है। जो है श्रीश सिंघई का । जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी क्योंकि यहां से टिकट के प्रबल दावेदार अमित जैन थे जो पूर्व पार्षद रह चुके हैं साथ ही उनके पहले उनके पिता और पत्नी भी पार्षद रह चुकी हैं। ऐसे में यहां से सिंघाई का नाम चौंकाने वाला है।
मुस्लिम बाहुल्य वार्ड मोतीलाल नेहरू
यदि एक और मुस्लिम बाहुल्य वार्ड मोतीलाल नेहरू को देखें तो यहां से भाजपा ने ओवैस अंसारी को टिकट दिया है वह एक बार भाजपा की ओर से पार्षद रह चुके हैं। लेकिन पिछली दफा टिकट ना मिलने से वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे। इस बार भाजपा ने भूल सुधार करते हुए उन्हें मोतीलाल नेहरू वार्ड से मौका दिया है ।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड 42 नंबर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड 42 नंबर से पूर्व कांग्रेस नेता महेश राजपूत को टिकट मिली है जो पिछली बार भी भाजपा कोटे से पार्षद रह चुके हैं लेकिन इसके पहले बे कांग्रेस की राजनीति किया करते थे ।यदि 44 नंबर आचार्य विनोबा भावे वार्ड की बात करें तो यहां से भाजपा ने अविनाश चमकेल को टिकट दी है जो अंचल सोनकर का करीबी माने जाते हैं साथ ही युवा मोर्चा में काम कर चुके हैं।
पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र बार्ड
पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र बार्ड जहां पर सिंधी समाज के बोट बहुतायत में है। वहां से भाजपा ने जय सचदेवा को मौका दिया है। वैसे तो जय सचदेवा दो बार के भाजपा नगर उपाध्यक्ष हैं। लेकिन उन्हें भाजपा नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर का वर्दहस्त प्राप्त है। जिसके चलते उन्हें यहां से मौका मिला है । इस वार्ड में सिंधी समाज की संख्या अधिक होने के चलते समाज के ही व्यक्ति को पार्टी ने अपना चेहरा बनाया है।
पंडित मदन मोहन मालवीय वार्ड
इन सारे नामों के बीच एक और नाम है जिसको लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है पूर्व विधायक अंचल सोनकर के बेटे विवेक राम सोनकर का नाम ।जिन्हें भाजपा ने पंडित मदन मोहन मालवीय वार्ड से मौका दिया है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पार्टी द्वारा यहां से चार बार के पार्षद और अंचल सोनकर के भतीजे वीरेंद्र सोनकर का टिकट काटा है । भाजपा इसके पहले विवेक राम सोनकर को पिछले चुनाव में मौका दे चुकी है। लेकिन वह चुनाव हार गए थे। वर्तमान में राम सोनकर युवा मोर्चा में उपाध्यक्ष के पद पर भी है। सूत्रों की माने तो वीरेंद्र सोनकर कांग्रेस एक पूर्व मंत्री के संपर्क में हैं यदि उनकी बात बन गई तो वह कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं।
61 नंबर दीवान आधार सिंह वार्ड
61 नंबर दीवान आधार सिंह वार्ड से भाजपा ने सरद श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है। जो बीडी शर्मा के करीबी हैं साथ ही उनके सांसद राकेश सिंह से भी अच्छे संबंध हैं। जिसका फायदा उन्हें यहां मिला है। सरद श्रीवास्तव उर्फ बाबा विद्यार्थी परिषद के समय से बीडी शर्मा के साथ रहे हैं जिसके चलते उन्हें मौका मिला है। ओल्ड विद्यार्थी परिषद के कोटे से ही लालू यादव की पत्नी को भी टिकट दिया गया है।
सुभाष चंद्र बनर्जी बार्ड
सुभाष चंद्र बनर्जी बार्ड जहां से भाजपा की ओर से श्याम कनौजिया को प्रत्याशी बनाया गया है । पहले इस वार्ड से कमलेश अग्रवाल पार्षद से जो महापौर की टिकट के लिए सबसे प्रमुख नाम बताए जा रहे थे। अब इस वार्ड में विधायक अशोक रोहाणी की पसंद श्याम कनौजिया को मौका दिया है। लेकिन यहां कमलेश अग्रवाल के प्रति लोगों में अच्छा खासा समर्थन है। साथ ही कांग्रेस की ओर से विजय रजक को मौका मिल सकता है ऐसे में मुकाबला बड़ा दिलचस्प होगा।
वैसे तो भाजपा की सूची में संगठन पदाधिकारियों की लंबी फेहरिस्त है जिन्हें पार्षद की टिकट दी गई है। उसी में एक नाम है रानी अवंती बाई वार्ड से रिंकू विज का जो नगर कार्यकारिणी में दो बार से उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं। साथ ही साथ कैंट विधायक अशोक रोहाणी के खासम खास है।
इन नामों के अलावा भी लंबी फेहरिस्त है जो किसी ना किसी नेता के खास हैं या फिर जातिगत समीकरण के भरोसे टिकट लेने में कामयाब रहे हैं जिस का विश्लेषण लगातार जारी रहेगा।