यश भारत विशेष : अद्भुत हैं बकौरी की नक्खीस माता : लुटेरों से भक्तों को किया था आ इसलिए लुटेरों ने श्री विग्रह की काट दी थी नाक

मंडला l नवरात्रि पर्व पर जगह जगह मां भगवती की पूजा अर्चना का दोर जारी है। लोग अपनी अपनी आस्था और विश्वास के साथ देव दिवाला के रुप में पूजा अर्चना एवं मन्नत मांगते हैं। मन्नत पूरी होने पर जो बात श्रद्धा के साथ रखते उसे पूरी करते हैं। ऐसा ही एक स्थान मंडला जिला मुख्यालय से 25 कि मी की दूरी पर ग्राम बकौरी में स्थित है नक्की माई का मंदिर।
गुस्से में लुटेरों ने किया ऐसा हाल
यहां चैत्र एवं नवरात्रि में दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते है। ऐसी मान्यता है कि एक सदी पहले कुछ लुटेरे इसी पहाड़ी के रास्ते बकौरी गांव लूटने आए थे। जनश्रुति और आचार्य पंडित केलाश दुबे के अनुसार पहाड़ी में स्थापित माई कि मूर्ति ने कन्या का रुप धारण कर आवाज लगाकर गांव वालों को आगाह किया गुस्से में लुटेरे दौड़े और श्री विग्रह कि नाक काट डाली।
श्रद्धालुओं का लगता है मेला
इसलिए देवी जी के दस श्री विग्रह को नक्की माई कहते है। बताया जाता है कि पहाड़ी पर श्री विग्रह मूर्ति स्वयं प्रकट हुई है किसी ने बनवाया नहीं है। ऐसा बकौरी निवासी पंडित केलाश दुबे जी का कहना है अनेकों वर्षों से हम देखते आ रहे है यहां दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते है। नवरात्रि में काफी भीड़ और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। गणेश पाण्डेय स्थानीय निवासी 2 यहां लोगों कि बड़ी आस्था और श्रद्धा विश्वास है लोग मन्नत मांगते हैं पूरी होने पर जवारे क्लश की स्थापना करते हैं।