जबलपुरमध्य प्रदेश

यशभारत जबलपुर ब्रेकिंग : जाय स्कूल का मेबिन परिवार सीखचों के पीछे, अब बहु ने धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज कराया, सेना की रिटायर्ड कैप्टेन ने ससुराल पक्ष पर लगाया धर्म परिवर्तन करने व मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप

जबलपुर, यश भारत। सेना की रिटायर्ड कैप्टेन ने अपने ससुराल पक्ष पर धर्म परिवर्तन करने वा शादी के बाद मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिटा कैप्टन  के पति सास, ससुर पर केस दर्ज किया है। महिला थाना प्रभारी भूमेंस्वरी चौहान ने बताया कि  28 जून 2025 को पार्थिया अकांक्षा अरोरा ने थाना उपस्थित आकर जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर शादी कर लगातार प्रताडित करने के संबंध में एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। आवेदन अवलोकन एवं पार्थिया से पूछताछ पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 115(2),351 (2) BNS 3,5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 घटित होना पाये जान से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आवेदन में बताया गया कि मेरा नाम अकाक्षा अरोरा है मैं 206 आदर्श नगर नर्मदा रोड में निवास करती हूँ। कैप्टीन के पद से आर्मी से रिटायर्ड हूं ।  मेरा विवाह 20 दिसम्बर 2017 को तनय आईजेफ मेबिन पिता अखिलेश मेचिन निवासी विजयनगर जबलपुर से हुआ था। विवाह के पूर्व तनय मेबिन, अखिलेश मेबिन (ससुर), नीनू मेबिन (सास) ने मुझ पर दबाव बनाया और बोला कि अगर तुमको तनय से शादी करनी करनी है तो अपना धर्म छोडकर क्रिश्चन बनना पडेगा । हिन्दी मेध्योडिस्ट चर्च बडी ओमती में दिन के समय दिनाक 10/12/2017 को मेरा जबरन धर्म परिवर्तन कराया और उसके बाद मेरे से शादी किया। शादी के बाद तनय मेधिन अखिलेश मेविन, नीनू मेविन ने मेरे साथ धर्म को लेकर अत्याधिक प्रताड़ना और मारपीट की और मेरी नोकरी भी छुडवा दी तया वर्ष 25/12/2020 को घर से निकाल दिया मजबूरी में अपने माता पिता के साथ रह रही है। अलग होने के बाद दिनाक 13/08/2023 तनय मेबिन मुझे फोन किया और मिलने बोला फिर दूसरे दिन 14/08/2023 को

तनय मुझ से मिला और बोला कि 10-20 लाख रुपये भीख में दे देंगे समझौता कर ले तेरा धर्म परिवर्तन तो करा ही दिये है। धमकी दिया की तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी में तुझे जान से खत्म कर दुगासारी घटना की जानकारी मेरे मम्मी पापा को है। अत महोदय जी से निवेदन है कि अनावेदकगणों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करे।जबलपुर, यश भारत। सेना की रिटायर्ड कैप्टेन ने अपने ससुराल पक्ष पर धर्म परिवर्तन करने वा शादी के बाद मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिटा कैप्टन के पति सास, ससुर पर केस दर्ज किया है। महिला थाना प्रभारी भूमेंस्वरी चौहान ने बताया कि 28 जून 2025 को पार्थिया अकांक्षा अरोरा ने थाना उपस्थित आकर जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर शादी कर लगातार प्रताडित करने के संबंध में एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। आवेदन अवलोकन एवं पार्थिया से पूछताछ पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 115(2),351 (2) BNS 3,5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 घटित होना पाये जान से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आवेदन में बताया गया कि मेरा नाम अकाक्षा अरोरा है मैं 206 आदर्श नगर नर्मदा रोड में निवास करती हूँ। कैप्टीन के पद से आर्मी से रिटायर्ड हूं । मेरा विवाह 20 दिसम्बर 2017 को तनय आईजेफ मेबिन पिता अखिलेश मेचिन निवासी विजयनगर जबलपुर से हुआ था। विवाह के पूर्व तनय मेबिन, अखिलेश मेबिन (ससुर), नीनू मेबिन (सास) ने मुझ पर दबाव बनाया और बोला कि अगर तुमको तनय से शादी करनी करनी है तो अपना धर्म छोडकर क्रिश्चन बनना पडेगा । हिन्दी मेध्योडिस्ट चर्च बडी ओमती में दिन के समय दिनाक 10/12/2017 को मेरा जबरन धर्म परिवर्तन कराया और उसके बाद मेरे से शादी किया। शादी के बाद तनय मेधिन अखिलेश मेविन, नीनू मेविन ने मेरे साथ धर्म को लेकर अत्याधिक प्रताड़ना और मारपीट की और मेरी नोकरी भी छुडवा दी तया वर्ष 25/12/2020 को घर से निकाल दिया मजबूरी में अपने माता पिता के साथ रह रही है। अलग होने के बाद दिनाक 13/08/2023 तनय मेबिन मुझे फोन किया और मिलने बोला फिर दूसरे दिन 14/08/2023 को
तनय मुझ से मिला और बोला कि 10-20 लाख रुपये भीख में दे देंगे समझौता कर ले तेरा धर्म परिवर्तन तो करा ही दिये है। धमकी दिया की तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी में तुझे जान से खत्म कर दुगासारी घटना की जानकारी मेरे मम्मी पापा को है। अत महोदय जी से निवेदन है कि अनावेदकगणों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करे।

IMG 20250629 080354
Oplus_131072

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button