जबलपुरमध्य प्रदेश
मोबाइल के रुपये मांगने पर घोंप दिया चाकू : आरोपी ने कहा- डॉन हूं मैं

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के अजीजगंज में मोबाइल रुपये मांगने पर आरोपी ने पीडि़त युवक पर प्राणघातक हमला कर, बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। आरोपी ने कहा- वह इलाके का डॉन है और रुपये किसी के देता नहीं है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि मोह. शहबाज 22 वर्ष निवासी अजीजगंज पसियाना ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने दोस्त नावेद के पास गया था। तभी सुब्बाशाह मैदान में मुज्जसिर खड़ा था। पीडि़त ने बताया कि पहले मोबाइल का लेन देन का पैसा बाकी था, उसने पैसा मांगा तो गाली गलौज करने लगा। उसने गालियां देने से मना किया तो मुज्जसिर ने किसी नुकीली चीज से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।