जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
मेडिकल हॉस्टल में नगर निगम कर्मियों के साथ मारपीट का मामला – नगर निगम कर्मियों की हड़ताल: अभी सफाई व्यवस्था ठप्प की, पानी के लिए भी मोहताज कर देंगे… देखें… वीडियो…
नगर निगम कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मेडिकल अस्पताल का किया घेराव

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल हॉस्टल में नगर निगम सफाई ठेका कर्मियों के साथ हुई मारपीट मामले में नगर निगम कर्मचारियों ने आज सोमवार को एक दिवसीय हड़ताल करते हुए छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। निगम कर्मियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मेडिकल कॉलेज का घेराव किया। विरोध कर रहे हैं कर्मचारियों का कहना था कि अभी सफाई व्यवस्था ठप्प की है अगर मारपीट करने वाले मेडिकल छात्रों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पानी के लिए मोहताज कर देंगे। मालूम हो कि बीते दिनों मेडिकल हॉस्टल में छात्रों ने मलेरिया और डेंगू दवा का छिड़काव करने पहुंचे स्वास्थ्य ठेका कर्मियों के साथ लात-घूसों व बेसबॉल के डंडों से मारपीट कर घायल किया था।
छात्रों का रजिस्ट्रेशन कैसिंल किया जाए
नगर निगम कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कर्मियों को बेरहमी से पीटा गया है,यह कृत्य एक डॉक्टर नहीं अपराधी कर सकता है। मेडिकल डीन को ऐसे छात्रों पर कार्रवाई करना चाहिए सिर्फ नोटिस जारी करने से कुछ नहीं होगा। छात्रों का रजिस्टे्रशन कैसिंल किया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो निगम कर्मी सफाई व्यवस्था के बाद पानी सप्लाई बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के योगेन्द्र दुबे, राम दुबे, सुरेन्द्र यादव, अटल उपाध्याय, कपिल दुबे, संजय यादव, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, अनिल तिवारी, बसंत पाण्डे, श्याम नारायण तिवारी, विवेक तिवारी, मुकेश रजक, संतोष तिवारी, राकेश समुद्रे, मनीष शुक्ला, मनीष लोहिया, बृजेश मिश्रा, आलोक च्अग्निहोत्री, प्रणव साहू, राकेश पाण्डे, गणेश उपाध्याय, राकेश दुबे, विनय नामदेव, मनोज सेन, नितिन शर्मा, पवन ताम्रकार, सोनल दुबे, देव दत्त शुक्ला, स्वदेश पाण्डे, मौजूद रहे।