
ग्वालियर में दो मिनट की मुलाकात, दोस्ती, प्यार और भागकर शादी का मामला सामने आया है। एक महीने पहले लापता हुई युवती को पुलिस ने धार (मध्य प्रदेश) से बरामद किया है। युवती ने बताया कि उसने धार आते ही अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली थी। वो उसके साथ बहुत खुश है। एक महीने पहले एक कार्यक्रम में दो मिनट की मुलाकात में दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया था
फिर सोशल मीडिया पर दोस्ती के साथ ही प्यार हुआ और शादी कर साथ रहने का इरादा तय कर लिया। घटना उपनगर मुरार के वंशीपुरा की है। पुलिस ने फिलहाल युवती को उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया है, लेकिन युवती अपने पति के साथ रहना चाहती है।







