कटनीमध्य प्रदेश

मिलकर करेंगे कटनी शहर का विकास, यशभारत से बोले नगर सरकार के मंत्री- नए साल में विकास का नया विजन

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी। नए साल में कुछ बेहतर कर गुजरने की तमन्ना के साथ नगर सरकार की टीम आगे बढ़ रही है। यशभारत से खास बातचीत में नगर सरकार के मंत्री यानी मेयर इन काउंसिल के सदस्य कहते हैं विकास के नए विजन को धरातल पर उतारने का साल बनेगा 2025। मेयर प्रीति सूरी, नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे समेत एमआईसी सदस्यों ने नए संकल्प के साथ कटनी के हर इलाके की बेहतरी के साथ काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। यशभारत से बातचीत में इनका कहना है कि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए जो भी उपाय करने पड़े, वो किए जाएंगे।

उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश : मेयर

नये वर्ष पर महापौर प्रीति सूरी ने शहर विकास का संकल्प दोहराते हुए कहा शहर का चहुमुँखीं विकास हो, यही हम सब की मंशा हैं। नगर निगम में हम सब मिलकर इसके लिए प्रयासरत रहते है। शहर की वर्षों पुरानी मांग ट्रांसपोर्ट नगर का विस्थापन हैं इसे व्यवस्थित करना हमारी प्राथमिकता है,इसके साथ जगन्नाथ चौक से घण्टाघर की सड़क का चौड़ीकरण,पीएम आवास योजना में प्रेमनगर में निर्माणाधीन आवास पूर्ण करा अपने पीएम मोदी जी के सपने को साकार करना,कटायेघाट में रिवर फ्रंट का कार्य पूर्ण करना ताकि की शहर की सुंदरता बढ़े,गंदे नालों का पानी सीधे जीवनदायिनी कटनी नदी में जाने से पूर्व फ़िल्टर होकर नदी में छोड़ा जाएगा, मोहन घाट मसुरहा घाट की कार्य रूप में जारी कार्य प्राथमिकता में है।निगम की आय बढ़ाने को एक और नए शॉपिंग कंपलेक्स की योजना बनाई जा रही हैं। चौपाटी को सौदर्यीकरण के साथ व्यवस्थित करना, इसके अलावा बहुत से कार्य नगर विकास में प्रगति में है।वेंकट वार्ड में आधुनिकता से पूर्ण स्कूल भवन केसीएस स्कूल में सुविधा युक्त हाल, इसके अलावा मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुसार 6 करोड़ की लागत से शहर में गीताभवन तैयार करने की योजना है जिसके लिए रजिस्ट्रार ऑफिस के पास जमीन भी चिन्हित की गई है। हमे उम्मीद शहर के समुचित विकास में हमे सभी का सहयोग मिलता रहेगा। नगर निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत हो, हर वार्ड कालोनी में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।

नए दृढ़ संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे- आयुक्त

आयुक्त नीलेश दुबे कहते हैं नगर निगम परिवार जनसेवा के दृढ़ संकल्प के साथ नये वर्ष में नई उपलब्धि हासिल करेगा। अभी तक सभी अधिकारी कर्मचारी क्षमतानुसार कार्य करते हुए अपनी अपनी अहम भूमिका निभाते आए है। सभी के प्रयासों से जन्म-मृत्यु पंजीयन, ट्रेड लाइसेंस एवं नामांतरण के एक भी प्रकरण लंबित नहीं है,साथ ही वसूली कार्य में भी संतुष्टिजनक उपलब्धता मिली है । हमारा विशेष प्रयास होगा हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बने शहर व कालोनियों की सड़कें, नालियां साफ सुथरी रहे। कटनी शहर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है जिसकी बजह से शहर में हमेशा ट्रेफिक जाम बना रहता है इस लिए ठोस और कारगर कदम उठाए जाने के साथ हम सब नगर निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।

क्या कहते हैं नगर सरकार के मंत्री

1- नए साल में शहर विकास को हम क्या बेहतर कर सकते हैं. इस प्लानिंग पर डिस्कशन हुआ। हमने मिल कर शहर को सुंदर और वार्डो मूलभूत सुविधाओं से पूर्ण करने का संकल्प लिया है। शहर के बहुत से वार्डो में सड़के व नालियां नही है जिसके कारण नागरिको को बरसात के दिनों में काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा वार्डो में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने कदम उठाए जाएंगे।

– रमेश सोनी, एमआईसी सदस्य
—————————

2- शहर में एक बड़ी समस्या अवैध कालोनियों की हैं हमारी सरकार ने बहुत सी अवैध कालोनियों को वैध किया हैं कुछ और कालोनियां है जिन्हें वैध करने की प्रक्रिया भी चल रही है। इस वर्ष हमारा प्रयास होगा की इन्ही कालोनियों में सुविधाओं का विस्तार किया जावे।ताकि नागरिकों को उनका अधिकार मिल सके।

– सुभाष साहू, एमआईसी सदस्य
——————-–—-

3 नया वर्ष शहर में नई उपलब्धियों से भरा हो यही हम सबकी कामना है। हर वार्ड में पेयजलापूर्ति की उपलब्धता हो वार्डो में गर्मियों के समय पीने के पानी के लिए लोगो को जद्दोजेहद करनी पड़ती है लेकिन आने वाले दिनों में हम सब ने मिलकर शहर में प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए अभी प्रयास शुरू कर दिए हैं।

– अवकाश जायसवाल, एमआईसी सदस्य
—————————–

4 नागरिकों को स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मिले शहर के वार्डो में स्थित स्कूलों में स्वच्छ और साफ सुथरा वातावरण हो प्रत्येक स्कूल में पेयजल की सुलभता हो इस वर्ष इस ओर विशेष रूप से कार्य किया जाएगा।

बीना संजू बैनर्जी, एमआईसी सदस्य
————–

नगर निगम की वित्तीय स्थिति के सुधार के साथ निगम की आय बढ़ाने की ओर विशेष धयन केंद्रित किया जा रहा है। नए शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण जैसी कुछ योजनाओं का विचार चल रहा है जिससे निगम की आय बढ़ेगी।

– सुरेंद्र गुप्ता, एमआईसी सदस्य
—————— – ——-

शहर की प्रकाश व्यवस्था को सुढूढ़ करने लगातार प्रयास जारी है। 14 हजार से ज्यादा विधुत पोल है जिनमे एल ईडी लाइट लगाई जा रही है 8 हजार से ज्यादा पोलो में लाइट लगाई जा चुकी है शेष में कार्य प्रगति पर है।
शहर भर में अव्यवस्थित तारो का मकड़ जाल फैला है इसके लिए विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ समुचित वैठक की जाएगी ताकि इसे व्यवस्थित कराया जा सके और शहर सुंदर दिखे।

– सुमन राजू माखीजा, एमआईसी सदस्य
——————–

शहर के नागरिकों व स्कूल कालेज के छात्र छात्रों को सस्ती और सुलभ यात्रा कराई जा सके इसके लिए प्रयास जारी है।पूर्व में जिस कंपनी के साथ हमारा सिटी बस का अनुबंध हुआ था जो कुछ अवांछित कारणों से बंद हो चुका है जल्द ही ये सेवा पुनः शुरू होगी और शहर को सुलभः सुरक्षित यात्रा का लाभ मिलेगा।

– तुलसा गुलाब बेन, एमआईसी सदस्य
…………………………….

राज्य शासन की जो योजनाएं नगर निगम के द्वारा संचालित है उन योजनाओं का लाभ ग़रीब अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग को मिले इस पर हमारा फ़ोकस हैं नागरिकों के कार्य निगम कार्यालय में सुगमता से हो किसी को कोई परेशानी न हो इस पर कार्य करने की आवश्यकता है हितग्राहियों को पीएम आवास,जै सी योजनाओं का लाभ मिले इस दिशा में सार्थक प्रयास जारी हैं।

– जय नारायण निषाद, एमआईसी सदस्य

Screenshot 20250107 181837 Drive2 Screenshot 20250107 181828 Drive2 Screenshot 20250107 181915 Drive2 Screenshot 20250107 181905 Drive2 Screenshot 20250107 181755 Drive2 Screenshot 20250107 181956 Drive2 Screenshot 20250107 181856 Drive2 Screenshot 20250107 181846 Drive2 Screenshot 20250107 181936 Drive2 Screenshot 20250107 181926 Drive2 images 14 31

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu