मासिक बैठक में एसडीओपी अखिलेश गौर ने की अपराधों की समीक्षा, थाना प्रभारियों को दिए लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश
कटनी। स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। जिसमें लंबित अपराधों एवं अकाल मृत्यु से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने, गुंडे एवं निगरानी बदमाशों पर कठोर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने, लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने, फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं को रोकने एवं चोरी की घटनाओं का पता लगाने एवं आरोपियों को पकड़ने, अवैध गतिविधियों जुआं, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, रेत चोरी, अवैध परिवहन इत्यादि पर कठोर कार्रवाई करने, चोरी संबंधी घटनाओं को रोकने हेतु रात्रि गश्त गंभीरतापूर्वक करने, क्षेत्र में आए संदिग्ध लोगों और उनके डेरों को चेक करने, तथा सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों का गंभीरता पूर्वक एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए गए। एसडीओपी द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को यह भी निर्देश दिया गया है कि थाना प्रभारी मुखबिर तंत्र मजबूत करे और गंभीरता पूर्वक अवैध गतिविधियों का पता लगाकर कठोर वैधानिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ।